Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 09:24
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश में अपने जनसम्पर्क अभियान के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने जनता से कहा कि वह लिखकर देने को तैयार हैं कि अगर आगामी विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह राज्य को पांच साल में विकास और प्रगति के पथ पर ले आएंगे।
महराजगंज जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, "हमारी पार्टी की सरकार बनने पर हम अगले पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश को वापस विकास के रास्ते पर लाकर दस सालों में ऐसा अभूतपूर्व बदलाव लाएंगे कि यहां के लोग अपने प्रदेश को नहीं पहचान पाएंगे।"
राहुल ने कहा कि मैं यह लिख कर दे सकता हूं, अगर आप कहें तो मैं हस्ताक्षर भी कर सकता हूं।
उत्तर प्रदेश दौरे के आखिरी दिन मायावती सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस महासचिव ने कह कि दिल्ली की सरकार द्वारा सूबे के विकास के लिए भेजा गया धन बहुजन समाज पार्टी सरकार के मंत्री खा गए और वह गरीब जनता तक नहीं पहुंचा।
(एजेंसी )
First Published: Saturday, November 26, 2011, 14:55