Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 13:48
नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटनों में कथित अनियमतताएं बरतने वाली कंपनियों के यहां सीबीआई के छापे मारे जाने का स्वागत करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा सरकार को इससे संकेत लेते हुए ऐसी मंजूरियों को रद्द कर देना चाहिए। उसने संकेत दिया कि वह मानसून सत्र के शेष बचे तीन दिन भी संसद की कार्यवाही नहीं चलने देगी।
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद लोकसभा में पार्टी के उप-नेता गोपीनाथ मुंडे ने संसद परिसर में कहा कि हम सीबीआई की ओर से छापे मारे जाने का स्वागत करते हैं। यह अच्छा संकेत है। इसे देखते हुए सरकार को कोयला ब्लाक आवंटनों को भी रद्द कर देना चाहिए।
सरकार संसद में यह भी बताए कि वह ऐसे आवंटनों को रद्द क्यों नहीं कर रही है। यह साफ है कि सरकार चर्चा से कन्नी काटना चाहती है। संसदीय दल की बैठक में कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने सांसदों को सीबीआई के छापों सहित मामले की बारीकियों से अवगत कराया।
बैठक के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि संसद के मानसून सत्र के शेष बचे तीन दिनों में भी भाजपा सदस्य संसद में इस मुद्दे पर हंगामा जारी रखेंगे और दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित करेंगे। मानसून सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थिगत होने के बाद भाजपा ने कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले को देश भर में आम सभाओं और प्रदर्शनों के जरिए जनता तक ले जाने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 13:48