सदस्य बनाएं और पाएं मोदी से मिलने मौका -Create and get a chance to meet members Modi

सदस्य बनाएं और पाएं मोदी से मिलने मौका

सदस्य बनाएं और पाएं मोदी से मिलने मौका  कानपुर: नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं तथा छात्रों को पार्टी से जोड़ने के लिये भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर जोन में एक नया और अनोखा अभियान शुरू किया है । इसके तहत एक हजार से अधिक नये युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और बात करने का मौका प्रदान किया जाएगा ।

अगर कोई भाजपा कार्यकर्ता या नेता 1000 नये युवा सदस्य नहीं जोड़ पाता है, लेकिन 500 नये सदस्य बना लेता है तो पार्टी उसे भी निराश नहीं करेगी । उस नेता या वरिष्ठ कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा ।

भाजपा के कानपुर जोन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाल चन्द मिश्रा ने बताया कि नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की यह योजना कानपुर जोन के अन्तर्गत सभी आठ जिलों में शुरू की गयी है । इस योजना का प्रथम चरण से शुरू हो गया है और यह 15 सितंबर तक चलेगा ।

उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं और छात्रों को पार्टी का प्रारंभिक सदस्य बनायें । इन युवाओं की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए तथा इनसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के रूप में केवल पांच रूपये शुल्क लिया जाएगा जिसकी रसीद भी इन नये युवा सदस्यों को दी जायेगी । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 13:01

comments powered by Disqus