Last Updated: Monday, April 29, 2013, 23:37

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को स्पष्ट किया कि जब तक पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष पेश होने की अनुमति नहीं दी जाती है तब तक उनकी पार्टी टू जी घोटाले पर मसौदा रिपोर्ट का समर्थन नहीं करेगी। इससे जेपीसी में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
इस 30 सदस्यीय समिति में पहले ही 15 सदस्य मसौदा रिपोर्ट का विरोध कर चुके हैं और वे उसके प्रमुख पी सी चाको को हटाने की मांग कर रहे हैं। वे यह भी मांग कर रहे हैं कि राजा को अपना पक्ष रखने के लिए पेश होने की अनुमति दी जाए।
सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि यादव ने अपने दृष्टिकोण से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि राजा को बुलाये बगैर यह रिपोर्ट एकतरफा होगी।
चाको अब तक राजा को बुलाने से इनकार करते रहे हैं। उनका कहना है कि राजा का लिखित प्रतिवेदन उनकी पेशी के बराबर ही है।
अब जेपीसी में यदि सपा का एक सदस्य विपक्ष के खेमे में चला जाता है तो सत्तारूढ़ दल के पास महज 14 सदस्य ही रह जायेंगे जिनमें एक चाको खुद हैं और दो बसपा के सदस्य हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 23:37