सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या होगी 9 !

सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या होगी 9 !

नई दिल्ली: कांग्रेस के भीतर से बन रहे दबाव और तृणमूल कांग्रेस के अलग होने के फैसले के बाद सरकार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

सूत्रों ने कहा कि सब्सिडी वाले सिलेंडर को लेकर हुए फैसले को वापस लेने का कोई सवाल नहीं है, लेकिन इसमें मामूल सामंजस्य बिठाने के लिए सरकार तैयार है और सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर सालाना नौ की जा सकती है।

एलपीजी गैस को लेकर कांग्रेस के भीतर ही असंतोष उभरने के बाद इस तरह के संकेत दिए गए हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कह कि यह फैसला तर्कसंगत नहीं है। इससे पहले दो केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस और हरीश रावत इस पर स्पष्ट तौर पर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 08:27

comments powered by Disqus