Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 22:22
तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे इतालवी मरीन को अदालती सुनवायी का सामना करने के लिए भारत वापस भेजने के मामले में इटली के रूख ने कूटनयिक बातचीत के सभी मानकों का उल्लंघन किया है।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि इटली द्वारा मरीन को भारत वापस भेजने से इंकार करने पर देश की नाराजगी से वह इत्तेफाक रखते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को अदालती सुनवायी का सामना करने के लिए भारत वापस लाने के सभी कूटनयिक और कानूनी विकल्पों को खंगाला जाएगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में इटली का रूख भारत को स्वीकार्य नहीं है और कहा कि उन्होंने कूटनयिक बातचीत के सभी मानकों का उल्लंघन किया है और दोनों देशों के संबंधों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उच्चतम न्यायालय ने इटली के राजदूत के वचन के आधार पर दोनों मरीन को चार सप्ताह के लिए भारत से बाहर जाने की अनुमति दी थी। राजदूत के वचनानुसार दोनों की भारत वापसी की पूरी जिम्मेदारी उनकी है।
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 22:22