Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 18:44
नई दिल्ली : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों का पालन करने की जरूरत बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि देश के सभी लोग समान हैं और सभी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए।
भाजपा नेता तथागत राय की पुस्तक ‘अप्रतिम नायक : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी’ का लोकार्पण करते हुए आडवाणी ने जनसंघ के दिनों को याद किया और कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी समानता के पक्षधर थे। उन्होंने कहा था कि एक देश में दो प्रधान, दो संविधान और दो निशान नहीं होने चाहिए।
आडवाणी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जो काम शुरू किया था, हमें उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि डॉ. मुखर्जी अप्रतिम नेता, शिक्षाविद और नायक थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 18:44