समय आने पर दावेदार पेश करुंगा: रामदेव - Zee News हिंदी

समय आने पर दावेदार पेश करुंगा: रामदेव

जालंधर : राजनीतिक लालसा अथवा चुनावी महत्वाकांक्षा से इंकार करते हुए प्रसिद्ध योग गुरू बाब रामदेव ने कहा कि समय आने पर मैं प्रधानमंत्री पद के असल दावेदार को सामने लाउंगा जिसे जनता पसंद करेगी।

 

भारत स्वाभिमान यात्रा के तत्वावधान में जालंधर पहुंचे बाबा रामदेव ने बातचीत में कहा, ‘विदेशों में भारत का 400 लाख करोड़ का कालाधन जमा है, सरकार अगर उसे वापस ले आती है तो उसके बाद हमारा देश दुनिया की सबसे बडी आर्थिक महाशक्ति होगा और अमेरिका तथा चीन हमारे सामने हाथ बांधे खड़े होंगे।’

 

उन्होंने कहा कि देश में ‘महापरिवर्तन’ की हवा चल पड़ी है और जल्द सुधार नहीं हुआ तो 2013 में इस सरकार का पतन निश्चित है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बारे में रामदेव ने कहा, ‘हमारे तीन मुद्दे हैं- काला धन वापस लाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ, व्यवस्था परिवर्तन करो। इस पर राहुल अगर हमारे साथ हैं तो हमारा उनको समर्थन है लेकिन उन्होंने अपनी स्थिति इस मुद्दे पर स्पष्ट नहीं की है। यह उनके लिए आखिरी मौका है।’

 

पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में रामदेव ने कहा, ‘इन मुद्दों पर जो हमारे साथ है हम उसका समर्थन करेंगे। जो समर्थन नहीं करेगा हम उसका विरोध करेंगे। अभी तक कांग्रेस को छोड़ अधिकतर दल हमारा समर्थन कर रहे हैं। हिसार लोकसभा चुनाव इसी का परिणाम है। चुनाव से पहले हमारे एक हजार से अधिक कार्यकर्ता वहां सक्रिय थे। हमने पर्चे बांट कर लोगों को कांग्रेस के बारे में बताया। इसका परिणाम आपके सामने है। कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई।

 

यह पूछे जाने पर कि इसका श्रेय अन्ना हजारे ले गए और आप कहीं नहीं आए तो इससे क्या अन्ना से आपके मतभेद है, बाबा ने कहा, ‘जमीन जायदाद का बंटवारा थोड़े ही हो रहा है, जो मतभेद होगा। हमने अपना काम कर दिया। श्रेय लेने की होड़ नहीं है। विदेशों में जमा  पैसों के आरोप के बारे में बाबा ने कहा, ‘यह कांग्रेस नेताओं का आरोप होगा। लोगों को बोलने से रोक नहीं सकते। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह इसे साबित कर दें। कुछ भी बोल देने से आरोप सही नहीं होता।’ रामदेव कह चुके हैं कि सरकार ने उनकी 99 फीसदी मांग पर सहमति जता दी थी, तो फिर आंदोलन की जरूरत क्यों पडी, इस बारे में पूछे जाने पर बाबा ने कांग्रेस नेताओं को धूर्त और चालबाज करार देते हुए कहा, ‘उनकी कथनी और करनी में अंतर है। वह अपनी बात पर कायम नहीं रह सकते। इसलिए आंदोलन की आवश्यकता हुई।’

 

दिग्विजय सिंह ने रामदेव को ‘ठग’ और ‘व्यापारी’ कहा था, इस बारे में पूछे जान पर रामदेव ने व्यंग करते हुए कहा, ‘जिसने पूरे देश को लूट लिया वह मुझे ठग कह रहा है। जिसने पूरे देश को बेच दिया वह मुझे व्यापारी कह रहा है। योग और आयुर्वेद की सेवा करना रिषि कर्म है न कि ठग कर्म।’

 

जब बाबा रामदेव से पूछा गया कि अभिनेत्री राखी सावंत उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है तो उन्होंने कहा, ‘छोरी बहुत बदमाश है और प्रचार के लिए ऐसा कर रही है। मैं इस बारे में कुछ कहूंगा तो फिर वह भी कुछ बोलेगी और उसका प्रचार ही होगा।’ बाबा ने अपनी उम्र के बारे में पूछ जाने पर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरी उम्र कितनी है। आप खुद की इसका पता लगा लीजिए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 16:09

comments powered by Disqus