Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 13:04
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बीजू जनता दल (बीजद) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा अपने पक्ष में समर्थन जुटाने बुधवार दोपहर लखनऊ पहुंचे।
संगमा हवाई अड्डे से सीधे विधानभवन के लिए रवाना हो गए, जहां वह सेंट्रल हॉल में भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगे और अपने लिए समर्थन मांगेंगे। इसके बाद वह सूबे के शीर्ष नेताओं के साथ अलग से बैठक करेंगे। दोपहर के भोजन बाद संगमा पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी भी पिछले सप्ताह लखनऊ आए थे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मिलकर अपने लिए समर्थन मांगा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 13:04