`समाज की जटिलताओं को दूर करती हैं अदालतें`

`समाज की जटिलताओं को दूर करती हैं अदालतें`

`समाज की जटिलताओं को दूर करती हैं अदालतें`नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने विवादों से भरे मौजूदा समाज में न्यायपालिका की भूमिका की यह कहते हुए सराहना की है कि अदालतें अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं रही हैं।

विधि शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में मंत्री ने कहा, ‘आज के विवादों से भरे समाज में जहां दो भागों में विभाजन है, अदालतें अपनी जिम्मेदारी से भागी नहीं हैं और बहुत ही मुश्किल हालातों से मुकाबला भी करती हैं। अदालतें ऐसे मसलों से भी निपटती हैं जिन पर समाज दो भागों में बंटा हुआ है।’

खुर्शीद ने कहा, ‘मैं ऐसी कोई वजह नहीं देखता जो भारतीय न्यायिक प्रणाली को दुनिया में सबसे बेहतर जगह हासिल करने से रोकती हो। हमारे पास क्षमता है, इतिहास है और आधारभूत चीजें हैं। सिर्फ इनमें निखार लाने की जरूरत है।’ केंद्रीय मंत्री जिस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे वह ‘सोसाइटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स’ (सिल्फ) और ‘मेनन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एडवोकेसी ट्रेनिंग’ (मिलत) की ओर से दक्षेत्र क्षेत्र के विधि शिक्षकों और विधि संस्थानों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 17:06

comments powered by Disqus