समावेशी विकास की एक और मिसाल है फूड बिल: PM

समावेशी विकास की एक और मिसाल है फूड बिल: PM

समावेशी विकास की एक और मिसाल है फूड बिल: PMनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देर रात कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक संप्रग सरकार के जनोन्मुखी समावेशी विकास का एक और उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा द्वारा खाद्य सुरक्षा विधेयक को पारित किये जाने के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘यह संप्रग सरकार के जनोन्मुखी समावेशी विकास का एक और उदाहरण है।’

गौर हो कि यूपीए सरकार के लिए सोमवार का दिन काफी अहम रहा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का महात्वाकांक्षी बिल खाद्य सुरक्षा विधेयक लोकसभा में पारित हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने खाद्य बिल का समर्थन किया है। अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा बिल पर लोकसभा में करीब छह घंटे चर्चा हुई। इस विधेयक पर विपक्ष के 250 से ज्यादा संशोधनों पर चर्चा हुई जिसके बाद इस विधेयक को लोकसभा ने पारित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 08:20

comments powered by Disqus