Last Updated: Monday, November 26, 2012, 12:55
नई दिल्ली : संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने संसद में जारी व्यवधान के मद्देनजर एक सर्वदलीय बैठक से पहले यह बात कही।
कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, "केंद्र सरकार बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। चिंता का मुख्य विषय यह है कि सदन की कार्यवाही चलने दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सर्वदलीय बैठक के दौरान इस पर कोई सहमति बनाने की कोशिश करेगी। वैसे उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि क्या सरकार उन नियमों के तहत बहस होने देगी, जिनमें वोटिंग का भी प्रावधान है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व वामपंथी दलों सहित मुख्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर लोकसभा में नियम 184 के तहत चर्चा करना चाहते हैं। इस नियम में वोटिंग का भी प्रावधान है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 12:55