सरकार की प्राथमिकता सस्ती लोकप्रियता : जेटली

सरकार की प्राथमिकता सस्ती लोकप्रियता : जेटली

नई दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को देश की आर्थिक स्थिति पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी प्राथमिकता केवल सस्ती लोकप्रियता है, विवेक नहीं।

जेटली ने एक समाचार चैनल से कहा कि वृद्धि दर नीचे जा रही है, महंगाई बढ़ रही है, तेल की कीमतों और रुपया डॉलर अनुपात के बिगड़ने से आयात भी महंगे होंगे। मुद्रा की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ी हुई है और मेरा मानना है कि उनकी प्राथमिकता अभी भी सस्ती लोकप्रियता बनी हुई है किसी भी प्रकार का विवेक नहीं।

सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) को 2004 में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था मिली थी। तब आर्थिक वृद्धि दर 8.4 थी और अब जब वह उसकी विदाई की घड़ी आई है तो अपने पीछे तबाही छोड़ रही है।

जेटली ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक जैसे कुछ विधेयकों का पारित होना पर्याप्त नहीं है क्योंकि पूरे देश की अर्थव्यवस्था एक तबाही के कगार पर खड़ी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 15:58

comments powered by Disqus