Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 09:04

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी को संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सरकार खुद ही गिर जाएगी।
सिंह ने यहां पर संवाददाताओं से कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं है। यह सरकार खुद ही गिर जाएगी क्योंकि एक-एक कर संप्रग घटक अपना समर्थन वापस ले रहे हैं। इससे पहले, सिंह ने जंतर मंतर पर किसानों की रैली में हिस्सा लिया जहां उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि भाजपा जब सत्ता में आएगी तो फसल बीमा सहित उनकी अन्य मांगें पूरी की जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 09:04