Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 19:12

कोलकाता : रिटेल क्षेत्र में एफडीआई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संप्रग सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ससंद के शीतकालीन सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।
ममता ने इस मसले पर संप्रग के सहयोगी दलों और वामपंथी दलों का समर्थन मांगा। उन्होंने यह भी बताया कि वह भाजपा से वार्ता करने को तैयार हैं।
एक प्रेस वार्ता में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा,‘संसद में हमारी पार्टी के संसदीय नेता सुदीप बंधोपाध्याय शीतकालीन सत्र के पहले दिन अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे।’ ममता ने कहा,‘हमने सरकार को सत्ता से बाहर करने और चुनावों के जरिए नई सरकार के गठन के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है।’
उन्होंने कहा,‘मैं अन्य राजनीतिक दलों से हमारे प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील करती हूं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा से समर्थन मांगेगी, उन्होंने कहा, ‘अगर कोई हमसे बात करना चाहता है तो हम तैयार हैं।’
ममता ने कहा,‘राजनीतिक दल राजनीतिक दलों से बात कर सकते हैं। इसमें कोई धार्मिक मसला शामिल नहीं है। यह धार्मिक मामला या गठबंधन का मामला नहीं है। यह ऐसा मसला है जिसमें भ्रष्टाचार शामिल है जिसके खिलाफ हमें लड़ना है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 18:44