'सरकार के पद सोपान पर उठे सवाल' - Zee News हिंदी

'सरकार के पद सोपान पर उठे सवाल'

संबलपुर (उड़ीसा): भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार में पहले पायदान पर कौन हैं, इस बारे में तो पहले से सवालिया निशान लगा हुआ था ,अब सरकार के पद सोपान तैयार करने से इस बारे में भी सवाल उठने लगे हैं कि पार्टी में दूसरे नंबर पर कौन है।

 

 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पदसोपान तैयार किए जाने की खबरों पर आडवाणी ने कहा, ‘‘इस पद सोपान की घोषणा की गई है और इसकी यह अहमियत है कि कैबिनेट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री द्वारा लिए जाएंगे।’’

 

वहीं, दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि अहम फैसलों के बारे में 10 जनपथ से कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।’’

 

आडवाणी ने कहा, ‘‘पद सोपान ने गृह मंत्री और वित्त मंत्री के बीच समानता स्थापित की है, जो इस तथ्य से पूरी तरह से असंबद्ध है कि वित्त मंत्री अभी लोकसभा में सदन के नेता हैं।’’

 

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘लोकसभा में दो नेता नहीं हो सकते। मैं कहूंगा कि शुरू से ही इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है कि सरकार में पहले नंबर पर कौन है। क्या वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं या कांग्रेस अध्यक्ष।’’

 

आडवाणी ने कहा, ‘‘आज, इस बात पर भी सवालिया निशान लग गया है कि पार्टी में दूसरे नंबर पर कौन है । हालांकि उन्होंने इस सवाल को लटकाए रखा है कि पहले नंबर पर कौन है लेकिन ,इससे कभी भी किसी के मन में संदेह पैदा नहीं हुआ ।’’

 

उन्होंने गृह मंत्री और वित्त मंत्री के बीच समतुल्यता बताए जाने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हालांकि, इस बारे में संदेह बना रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोई प्रधानमंत्री यदि दो..दो कैबिनेट मंत्रियों को उप प्रधानमंत्री नियुक्त करना चाहे, तो वह ऐसा कर सकते हैं।’’

 

प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया था कि जब वे अगले महीने तीन विदेश यात्राओं पर होंगे, उस वक्त वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी या गृह मंत्री मंत्री पी चिदंबरम में से किसी एक को सरकार के रोजमर्रा के कामकाज को देखने के लिए दिल्ली में रहना चाहिए।

 

आडवाणी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में गृह मंत्री की भूमिका की जांच किए जाने की मांग की जा रही है। क्या यह पद सोपान व्यवस्था 2जी मामले में उन्हें जांच से बचाना है। वहीं, द्रमुक के मंत्री आरोपित हो चुके हैं।’’

 

उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों का भी हवाला दिया, जिसमें पद सोपान व्यवस्था को दूसरे नंबर को खत्म करने की कोशिश बताया गया था। उन्होंने कहा कि यह आमतौर पर माना जाता है कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी सरकार में दूसरे पायदान पर हैं।

 

आडवाणी ने कहा कि 2जी घोटाले में सरकार ने खुद पहल करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की और सभी कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट या कैग के चलते की गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 24, 2011, 15:24

comments powered by Disqus