Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 15:08
नई दिल्ली : जनवरी के मध्य में एक रात को कथित तौर पर सरकार को सूचित किए बिना हिसार स्थित सेना की इकाई के पूरे लाव लश्कर के साथ दिल्ली की ओर कूच करने संबंधी एक अखबार की खबर पर भाजपा ने बुधवार को सरकार से कहा कि वह ऐसी कोई स्थिति नहीं बनने दे जिससे इस तरह के प्रायोजित समाचार की गुंजाइश बने।
पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि संप्रग सरकार में नेतृत्व और शासन की कमी से इस तरह की अफवाहें निर्मित होने का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी प्रायोजित खबरों की कोई गुंजाइश और आशंका नहीं बनने पाए। उन्होंने कहा कि अखबार की इस खबर का सेना और सरकार दोनों ने पूरी तरह से खंडन किया है और भाजपा उसे स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि सेना और राजनीतिक नेतृत्व के बीच रिश्ते इतने सर्द कभी नहीं रहे जो चिंता की बात है। मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है कि सेना तक इस राजनीतिक नेतृत्व की कमी का शिकार हुई।
प्रसाद ने कहा कि सेना और सरकार के बीच का संतुलन पूरे सम्मान के साथ बहाल होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकार इस बारे में प्रो एक्टिव बने। हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह पूछे जाने पर कि भाजपा अखबार की इस खबर को ‘प्रायोजित’ कह कर क्या उस पर संदेह जता रही है, उन्होंने कहा कि मैंने जो कहना था कह दिया और यह समझ बूझ कर कहा है कि प्रायोजित स्टोरी की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता बलबीर पुंज द्वारा अखबार की इस खबर पर रक्षा मंत्री एके एंटनी से इस्तीफा मांगे जाने के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि मैं पार्टी का मुख्य प्रवक्ता हूं और इस विषय पर आपसे बात कर रहा हूं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 20:38