Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 15:58
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने बुधवार को कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस कोर समूह की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सोनी ने कहा कि यूपीए सरकार को कोई खतरा नहीं है संख्या बल हमारे पक्ष में है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगियों से बात कर रही है।
सोनी की यह प्रतिक्रिया तृणमूल कांग्रेस के समर्थन लेने की घोषणा के बाद आई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 15:58