Last Updated: Friday, September 21, 2012, 23:16
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्र के नाम संदेश की तुलना विदेशी कंपनी के कारोबारी प्रमुख के संबोधन से करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को घाटा घोटालों से है, गरीबों को दी जा रही सब्सिडी से नहीं।
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आर्थिक उदारवाद नहीं बल्कि उधारवाद का संदेश दे रहे थे। ‘‘ देश के चौराहों, चौपालों, खेतों और खलिहानों में विदेशी पूंजी निवेश के खिलाफ चल रही हवा को बदलने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘डालरी डायलॉग’ का सहारा लिया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश को गुमराह किया है और हड़बड़ी में चौपरफा गड़बडी भी की है।
नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री को गरीबों को दी जाने वाली 1.40 लाख करोड़ रूपये की सब्सिडी की याद तो रही लेकिन 1.86 लाख करोड़, 1.76 लाख करोड़ रूपये और 90 हजार करोड़ रूपये की लूट और घोटालों की याद नहीं आई।
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता हकीकत जान गई है और उसे झांसे में अब नहीं रखा जा सकता। ‘‘ हवा से हार जायेंगे, हवा को मोड़ने वाले । ये खुद टूटे पड़े है, डालरों पर डोलने वाले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को घाटा घोटालों से है, गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी से नहीं। प्रधानमंत्री के संदेश से सरकार की परेशानी और बढेगी।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 23:16