Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 22:38
नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से समर्थन वापस लिए जाने का एलान होने के बाद अब केंद्र सरकार को बहुमत साबित करना चाहिए।
भाकपा नेता गुरुदास दास गुप्ता ने कहा, सरकार से 19 सदस्य अलग हो गए है और ऐसे में संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांत के मुताबिक सरकार को सदन के पटल पर बहुमत साबित करना चाहिए।
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफे, खुदरा में एफडीआई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मंगलवार को तृणमूल ने मनमोहन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 22:38