सरकार को शीत सत्र सफल रहने की उम्मीद

सरकार को शीत सत्र सफल रहने की उम्मीद

नई दिल्ली: बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर मतविभाजन की विपक्ष की योजना और अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा के बावजूद सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र के अच्छा और सफल रहने की उम्मीद है।

संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभर संभालने के बाद कमलनाथ ने कहा, ‘ जब यह बात सामने आयेगी, तब इससे निपटा जायेगा। अभी किसी अविश्वास प्रस्ताव की बात नहीं है।’ संसद को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए उन्होंने कहा कि वह संसदीय प्रक्रियाओं में आमसहमति बनाने का प्रयास करेंगे।

कमनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘ हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक दल अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। मेरा प्रयास सभी राजनीतिक दलों को यह बताने का होगा कि राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाना जरूरी है।’

उन्होंने कहा, ‘ अगर हम सभी से बातचीत करते हैं, हम इसे अच्छा और सफल सत्र बना सकते हैं।’ कमलनाथ से पूछा गया था कि क्या वह 21 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र को कठिन मानते हैं जब विपक्षी बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के विषय को जोरदार ढंग से उठाने और तृणमूल कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 15:35

comments powered by Disqus