Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 21:24

भोपाल : वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने आज यहां कहा कि अगर कोयला घोटाला के बारे में भारत के महानियंत्रक तथा महालेखाकार (कैग) की रिपोर्ट गलत है तो उसकी आलोचना करने के बजाय सरकार को उस पर महाभियोग चलाना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन में घोटाले की रिपोर्ट के लिए हर दिन कैग को भला-बुरा कहने से कुछ नहीं होना है और इस बारे में सरकार को उनके खिलाफ महाभियोग इसलिए चलाना चाहिए क्योंकि संविधान में इसका प्रावधान है। जोशी ने कहा कि घोटाले के बाद बहुत सारी बातें सरकार की तरफ से गलत हुई हैं जिनमें सबसे प्रमुख बात यह है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह घोषणा की है कि वे कैग रिपोर्ट को चुनौती देंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्र की मौजूदा संप्रग सरकार कई मामलों में पूरी तरह से विफल रही है और शायद वह यह भूल रही है कि उसको भी कभी न कभी जनता को जवाब देना होगा। जोशी ने कहा कि कैग का काम नीति निर्धारण करना नहीं है, बल्कि सिर्फ यह देखना कि जो नीति बनाई गई है उस पर अमल ठीक तरीके से हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि अब से पहले भी वे दो बार संसदीय लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह प्रथा के अनुसार यह पद विपक्ष को ही जाता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि लोकलेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में उनका यह दायित्व है कि वह रुपये पर पूरी निगरानी रखें और यह देखें कि सरकार द्वारा दिया गया रुपया क्या उस व्यक्ति तक पहुंचता है जिसके लिए वह रखा गया है। जोशी ने कहा कि इस वक्त पूरे विश्व में आर्थिक हालात बहुत खराब हैं और समय आ गया है कि भारत अन्य देशों को यह सबक दे कि इनसे कैसे निपटा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 21:24