सरकार जबरदस्ती अनशन नहीं तुड़वा सकती: टीम अन्ना

सरकार जबरदस्ती अनशन नहीं तुड़वा सकती: टीम अन्ना


नई दिल्ली : अनशन पर बैठी टीम अन्ना ने कहा है कि पुलिस उन्हें जबरदस्ती अस्पताल तो ले जा सकती है लेकिन जबरदस्ती खिला नहीं सकती। जबकि दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह देते हुए आगाह किया कि अगर इन तीनों के साथ कुछ भी अप्रिय होता है तो आयोजक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

टीम अन्ना के अनशन के आठवें दिन जंतर मंतर के अनशन मंच से अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी देखरेख में जो डाक्टरों की टीम लगी है उनका कहना है कि हमारा स्वास्थ्य सामान्य है और हमें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं। जबकि, सरकारी डॉक्टरों का कहना है कि हमें अस्पताल ले जाया जाए जिससे यह शक पैदा होता है कि क्या हमें अनशन स्थल से उठाकर ले जाने की साजिश हो रही है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की चिट्ठी में लिखा है कि हमने जो आश्वासन दिया था उसके तहत जो कानूनी आदेश होगा उसका हम पालन करेंगे, लेकिन हम दिल्ली पुलिस को बताना चाहते हैं कि हम उनके जायज आदेशों का तो पालन करेंगे लेकिन नाजायज़ आदेशों का नहीं। दिल्ली पुलिस ने आज टीम अन्ना के सदस्यों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह देते हुए आगाह किया कि अगर इन तीनों के साथ कुछ भी अप्रिय होता है तो आयोजक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त :नयी दिल्ली: के सी द्विवेदी ने पत्र में कहा है कि उनका लगातार अनशन करना, इलाज नहीं होने देना और जंतर मंतर के मंच से यह घोषणा करना कि जबरदस्ती हटाने के गंभीर होंगे, यह सब उन शतोर्ं के अनुरूप नहीं है जिन पर आपसी सहमति हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 23:55

comments powered by Disqus