Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 19:09

नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर प्रभावी लोकपाल विधेयक के नाम पर बार-बार धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर सरकार अगले चार दिनों में उनकी बात नहीं मानती है तो वह 29 जुलाई से स्वयं अनशन पर बैठेंगे। ज्ञात हो कि टीम अन्ना जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर 25 जून से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेगी।
अन्ना ने मंगलवार को अनशन शुरू करने की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार ने लोकपाल लाने के मामले में हमें कई मौकों पर धोखा दिया। सरकार लोकपाल के लिए गठित संयुक्त समिति में किए गए वादे से मुकर गई। फिर सरकार ने संसद की स्थाई समिति को एवं बाद में वह संसद में पारित प्रस्ताव से भी मुकर गई। अन्ना ने सरकार पर टीम अन्ना में फूट डालने एवं बदनाम करने का भी आरोप लगाया। संसद और स्टैंडिंग कमेटी ने धोखा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने फर्जी सीडी जारी कर टीम अन्ना को बदनाम करने की साजिश रची। हम इस सीडी की जांच कराएंगे।
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग कर रहे हैं। इसके लिए टीम अन्ना के लोग 25 जुलाई से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठेंगे। मैं मांगे मानने के लिए सरकार को चार दिन का वक्त देता हूं। अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो मैं भी 29 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार से जंतर मंतर पर यह अनशन शुरू हो रहा है। अन्ना हजारे फिलहाल अनशन नहीं करेंगे बल्कि उनकी टीम के सदस्य इस बार अनशन पर बैठेंगे। अन्ना के मुताबिक चार दिनों में यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उसके बाद वह खुद अनशन पर बैठ जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 19:09