सरकार ने किया संसद को दरकिनार: मुकुल

सरकार ने किया संसद को दरकिनार: मुकुल


कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल राय ने शुक्रवार को कहा कि संप्रग सरकार संसद को दरकिनार कर खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने की जल्दबाजी में है। यह उल्लेख करते हुए कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आज प्रधानमंत्री को अपने इस्तीफे सौंप देंगे, मुकुल राय ने कहा कि यह अल्पमत सरकार है और संसद को दरकिनार किया जाना अनैतिक है।

राय ने कहा कि अपने कार्यक्रम के अनुसार हम अपराह्न तीन बजे अपने इस्तीफे सौंपने प्रधानमंत्री आवास जाएंगे और उसके बाद पत्र के जरिए यह सूचित करने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे कि तृणमूल कांग्रेस इस जन विरोधी सरकार से समर्थन वापस ले रही है। रेल मंत्री राय के अतिरिक्त केंद्र सरकार में तृणमूल कांग्रेस के पांच मंत्री हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 11:14

comments powered by Disqus