Last Updated: Friday, February 22, 2013, 14:42

नई दिल्ली : देश में पिछले दो दिन तक श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का जिक्र करते हुए भाकपा सांसद गुरूदास दासगुप्ता ने आज लोकसभा में कहा कि अगर सरकार ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से बात नहीं करती तो दोबारा हड़ताल की जाएगी।
दासगुप्ता ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार के पास कापरेरेट जगत के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का समय है लेकिन कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों से बात करने का नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन तक देशभर में कर्मचारी संगठनों ने अनेक मांगों को लेकर हड़ताल की जिसमें वेतनमान बढ़ाने, सभी को पेंशन देने और महिला कर्मचारियों को मातृत्व सुविधाएं प्रदान करने जैसी मांगें शामिल हैं।
माकपा नेता ने कहा कि अगर सरकार ट्रेड यूनियन से बातचीत नहीं करेगी तो दिल्ली समेत देशभर में दोबारा हड़ताल की जाएगी।
दासगुप्ता ने कहा कि हम हड़ताल नहीं चाहते लेकिन सरकार इसके लिए मजबूर करती है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया के माध्यम से श्रमिक संगठनों से बात की। क्या वह कापरेरेट जगत के लोगों से भी मीडिया के जरिये बातचीत करते हैं? (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 14:42