Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 23:52

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 2014 में संप्रग के फिर सरकार बनाने के ऐलान को ‘दिवास्वप्न’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री इस गलतफहमी में रहने के लिए स्वतंत्र हैं।
भाजपा और उसके वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर सिंह द्वारा कल किये गये प्रहार के बारे में पूछने पर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के बयान को नामंजूर करते हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब के दौरान सिंह ने कल लोकसभा में कहा था कि भाजपा ने 2004 में ‘शाइनिंग इंडिया’ नारा अपनाया और 2009 में ‘लौह पुरूष आडवाणी बनाम कमजोर मनमोहन’ की बात की लेकिन दोनों चुनाव वह हार गयी। अब 2014 में भी संप्रग सरकार बनाएगी।
जावडेकर ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को दिवास्वप्न देखने से रोका नहीं है। यदि वह गलतफहमी में रहना चाहते हैं तो रहें। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 19:23