Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 18:45
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : नीतिगत सुधार की दिशा में अहम फैसले करने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल करने की तैयारी में है।
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे एवं विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा क्रमश: अपने विभागों में बने रहेंगे लेकिन उम्मीदों के विपरीत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने की सम्भावना न के बराबर है।
वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को दिल्ली बुलाया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में फेरबदल प्रस्तावित सुधारों का ही एक हिस्सा है और इस फेरबदल में मनीष तिवारी, मीनाक्षी नटराजन, ज्योति मिर्धा एवं मणिका टैगोर को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं। इनके अलावा चिरंजीवी और रेणुका चौधरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
First Published: Saturday, September 15, 2012, 17:56