'सरकार स्थिर और हमारे पास पूरे नंबर' - Zee News हिंदी

'सरकार स्थिर और हमारे पास पूरे नंबर'



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार को किसी तरह का खतरा होने की बात से बुधवार रात इनकार करते हुए कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और उसके पास संसद में पर्याप्त संख्या बल है।

 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, सरकार स्थिर है। हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है। उन्होंने यह बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी सरकार को कोई खतरा है? राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण कार्यक्रम के बाद उन्होंने यह बात कही।

 

यह पूछे जाने पर कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा रेल किराये में बढ़ोतरी का विरोध किए जाने के बाद क्या रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी पद छोड़ देंगे, इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, मुझे कोई इस्तीफा नहीं मिला है। तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने कहा है कि वह किराये में बढ़ोतरी की इजाजत नहीं देगी और इसे वापस लेने की मांग करेंगी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 21:19

comments powered by Disqus