Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 17:08

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय सरबजीत सिंह की बहन ने बुधवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का दरवाजा खटखटाया और उनसे सरबजीत की रिहाई के मसले में हस्तक्षेप का आग्रह किया ।
सरबजीत की रिहाई के लिए लडाई लड रही दलबीर कौर ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया । सरबजीत इस समय लाहौर की कोट लखपत जेल में कैद है ।
कौर ने कहा कि वह अपने परिवार की पीड़ा बयान नहीं कर सकती । सोनिया ने उनकी बात धर्य से सुनी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।
सरबजीत को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1990 में एक बम हमले में कथित रूप से शामिल होने का दोषी पाते हुए पडोसी देश की अदालत ने मौत की सजा सुनायी है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 17:08