Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 12:27

नई दिल्ली: पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत की मौत की घटना को रोका जा सकता था। लाहौर के अस्पताल में सरबजीत की मौत की सूचना मिलने के बाद बेदी ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान की जेल में सरबजीत की मौत को रोका जा सकता था। यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या लाहौर स्थित भारतीय उच्चायोग के लोग सरबजीत से नियमित तौर पर मिलते थे?"
उन्होंने आगे लिखा, "यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मसला है। हमें मानव अधिकार आयोग के समक्ष सरबजीत पर जेल में हुए जानलेवा हमले की जांच की मांग रखनी चाहिए।"
किरण ने ट्विटर पर लिखा, "भारतीय राजदूतों को जवाब देना होगा कि वह आखिरी बार कब सरबजीत से जेल में मिलने गए थे और सरबजीत से उनकी क्या बात चीत हुई। यदि उसने जेल में रहने के दौरान कुछ शिकायतें की थीं तो उन्होंने उसके लिए क्या किया।" (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 12:27