`सरबजीत की रिहाई के लिए पापा (प्रणब) से बात करुंगा`

`सरबजीत की रिहाई के लिए पापा (प्रणब) से बात करुंगा`

कोलकाता : देश के तेरहवें राष्ट्रपति चुने गए प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने आज कहा कि बतौर नागरिक अपने पिता से उनका पहला अनुरोध होगा कि वह सरबजीत सिंह की रिहाई का मुद्दा अपने पाकिस्तानी समकक्ष से उठाएं।

पश्चिम बंगाल में नलहटी के कांग्रेस विधायक ने कहा, मैं सरबजीत के परिवार के सदस्यों का दर्द जानता हूं जो मेरे पिता के पास उनके मंत्रिमंडल के सदस्य रहने के दौरान उनसे मिलने आया करते थे। हमारी सरकार को उसे पाकिस्तान की जेल से रिहा करवाने और उसे उसके परिवार को सौंपे जाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। सरबजीत सिंह कई वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद है।

तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में चुनाव जीतने पर काफी प्रसन्न अभिजीत ने कहा कि उन्होंने फोन पर अपने पिता केा बधाई दी है और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने उन्हें कल दिल्ली आने का न्यौता दिया है। उन्होंने कहा, और मैं जीत की खुशी मनाने के लिए ‘बाबा’ के लिए मिठाई ले जाउंगा। उन्होंने कहा, मुझे अपने पिता पर और फख्र है क्योंकि वह राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले पहले बंगाली हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 23:17

comments powered by Disqus