Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 17:50

अमृतसर : पाकिस्तान उच्चायोग ने सरबजीत सिंह के परिवार के चार सदस्यों को वीजा प्रदान की है ताकि वे पाकिस्तानी जेल में कैदियों के हमले में बुरी तरह से घायल सिंह से मिल सकें।
पाकिस्तान की एक जेल में कुछ कैदियों के हमले में घायल सरबजीत सिंह ‘गहन बेहोशी’ (कोमा) में हैं और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में उच्चायोग ने परिवार के लिए वीजा जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर और उनकी बेटियों पूनम तथा स्वप्नदीप कौर के साथ वह लाहौर जाएंगी।
उन्होंने यह नहीं बताया कि वे लाहौर के लिए कब रवाना होंगी।
उन्होंने कहा कि परिवार के चार सदस्यों को वीजा के अलावा सरकारी अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि पाकिस्तान सरकार ने परिवार के एक सदस्य को लाहौर अस्पताल में रहने की अनुमति दे दी है जहां सरबजीत का इलाज चल रहा है।
दलबीर कौर ने कल रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर से वीजा की व्यवस्था करने की अपील की थी ताकि परिवार सरबजीत से मिलने पाकिस्तान जा सके।
सरबजीत को 1990 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए बम विस्फोटों में शामिल होने के कथित आरोप में मौत की सजा सुनायी गयी है। विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गयी थी। सरबजीत की दया याचिकाओं को अदालतों और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने खारिज कर दिया था।
उनके परिवार का कहना है कि सरबजीत गलत पहचान के शिकार हैं और वह गलती से सीमा पार कर गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 17:50