सर्वदलीय बैठक में सहमति नहीं - Zee News हिंदी

सर्वदलीय बैठक में सहमति नहीं

जनलोकपाल के मुद्दे पर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी आम सहमति नहीं बन पाई और बिल को संसद की स्थाई समिति के पास भेज दिया गया. नारायाण सामी ने राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि जनलोकपाल बिल को कार्मिक मंत्रालय में स्थाई समिति के पास भेजा गया है.

इससे पहले के घटनाक्रम में अन्ना हजारे के अनशन के नौवें दिन अन्ना की टीम और सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में तीन मुद्दों पर मतभेद की वजह से कोई सहमति नहीं बन पाई.

इससे यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि सरकार का अन्ना हजारे की टीम के जनलोकपाल बिल पर क्या रुख है. लेकिन इस घटनाक्रम से यह साफ है कि जनलोकपाल बिल पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है और गतिरोध जारी है.

हालांकि इससे पहले सरकार में केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने यह कहा था कि सरकार द्वारा अन्ना का अनशन तोड़वाना जनलोकपाल विधेयक से ज्यादा जरुरी है.

हालांकि सरकार के इस हालिया रुख से जनलोकपाल बिल पर कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 18:39

comments powered by Disqus