Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 12:56

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद की दौड़ में शनिवार को प्रणब मुखर्जी को व्यापक समर्थन मिलने के उस वक्त संकेत मिले जब जदयू के नेता शिवानंद तिवारी ने सम्मानित नेता को सम्मानजनक विदाई देने की जोरदार वकालत की। तिवारी ने कहा कि यह उनका निजी विचार है कि प्रणब मुखर्जी जैसे वरिष्ठ एवं सम्मानित नेता, जो (सक्रिय राजनीति से) संन्यास लेने जा रहे हैं, उन्हें सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए। उन्हें् सर्वसम्मजति से चुना जाना चाहिए। उधर, शरद यादव ने कहा कि प्रणब मुखर्जी को लेकर शिवानंद तिवारी का बयान उनकी निजी राय है।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मुखर्जी राष्ट्रपति का चुनाव जीतेंगे क्योंकि मुलायम एवं मायावती संप्रग उम्मीदवार के तौर पर उनका समर्थन कर रहे हैं। बहरहाल उन्होंने कहा कि राजग की बैठक में निर्णय लिये जाने की जरूरत है जहां हम अपना विचार रखेंगे। जदयू राजग में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और बिहार में वह भाजपा के साथ सत्ता में है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को कल सत्तारूढ़ संप्रग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना था जिससे कई महीने से चल रही अटकलों पर विराम लग गया था। जदयू ने कल वस्तुत: एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति के रूप में पेश करने के मुद्दे पर अपने पांव पीछे खींच लिए थे।
First Published: Saturday, June 16, 2012, 12:56