सर क्रीक पर पाकिस्तान ने मारी पलटी - Zee News हिंदी

सर क्रीक पर पाकिस्तान ने मारी पलटी

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने सर क्रीक समुद्री सीमा विवाद पर वार्ता के लिए भारत के साथ प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी है। यह वार्ता अब इस्लामाबाद में 11-12 जून को होगी। विदेश विभाग के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने आज शाम कहा, ‘पाकिस्तान और भारत सियाचिन मुद्दे पर 11-12 जून को इस्लामाबाद में वार्ता करेंगे।’ इस्लामाबाद का कहना है कि सियाचिन ग्लेशियर पर वह पहले भारत के रुख का आंकलन करना चाहता है।

 

पाकिस्तान ने पहले यह घोषणा की थी कि वह 14 मई को भारत के साथ सर क्रीक विवाद पर वार्ता करेगा लेकिन अचानक गुरुवार को उसने भारत को सूचित किया कि वार्ता के लिए उसके प्रतिनिधि नई दिल्ली की यात्रा पर नहीं जा पाएंगे।

 

इस मसले पर चर्चा के लिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का कहना है कि अब यह वार्ता जून महीने में 11-12 तारीख को इस्लामाबाद में होगी। सर क्रीक पर होने वाली वार्ता का नेतृत्व भारत के महासर्वेक्षक एवं पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय के अधिकारी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक ऐसा लगता है कि पाकिस्तान सर क्रीक मसले पर चर्चा करने से पहले सियाचिन ग्लेशियर पर भारत के रुख का आंकलन करने के लिए रक्षा सचिवों के स्तर पर बातचीत करना चाहता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 00:13

comments powered by Disqus