Last Updated: Friday, December 14, 2012, 10:58

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : अरविंद केजरीवाल की नवगठित पार्टी `आम आदमी पार्टी` के एक सदस्य ने केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया है।
शुक्रवार को एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के मैनपुरी जिले में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक यादव ने लुईस खुर्शीद के खिलाफ यह केस दर्ज करवाया है।
यादव ने पुलिस को गुरुवार को दी शिकायत में कहा है कि लुईस खुर्शीद जब बीते बुधवार को मैनपुरी में एक नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन करने के लिए आई हुई थी और इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया था। कार्यकर्ताओं के इस विरोध से गुस्से में आकर लुईस खुर्शीद की कार ने यादव और उनके अन्य साथियों को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद यादव ने दस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया।
हालांकि, यादव के खिलाफ भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश प्रधान ने एफआईआर दर्ज करवाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने रिपोर्टरों को बताया कि बुधवार रात को एक केस दर्ज करवाया गया है और इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक न्यूज चैनल (आईबीएन) के हवाले से उन्होंने कहा कि हमने उक्त घटना की वीडियो रिकार्डिंग मांगी है और इसकी जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
First Published: Friday, December 14, 2012, 10:58