Last Updated: Monday, October 15, 2012, 08:14

नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविद केजरीवाल कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ आज और सबूत पेश करेंगे।
उनका संगठन केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ आज ताजा सबूत पेश करेगा। केजरीवाल ने खुर्शीद एवं उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर अपने संगठन में धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
केजरीवाल ने रविवार को कानून मंत्री द्वारा अपनी सफाई में तस्वीरें पेश करने के कुछ ही घंटे बाद कहा कि हम आज सुबह 11.00 बजे सलमान खुर्शीद के खिलाफ ताजा सबूत पेश करेंगे। खुर्शीद ने अपने गैर सरकारी संगठन के कोष के दुरुपयोग के आरोप का खंडन करते हुए जवाब में विकलांगों के शिविर आयोजित होने के सम्बंध में तस्वीरें एवं कागजात प्रस्तुत किए थे।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लगता है कि उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है तो वह आगामी चुनावों में खुर्शीद के खिलाफ एक विकलांग व्यक्ति को उम्मीदवार बनाएंगे। खुर्शीद द्वारा अपना बचाव करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने मांग की कि प्रधानमंत्री और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए।
संसद मार्ग पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अरविंद ने कहा, ‘उन्होंने हमारे द्वारा उठाए गए पांच सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं दिया। वह कहते हैं कि सड़क के लोगों को जवाब नहीं देंगे तो वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं।’ केजरीवाल ने इस मामले में आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश से कराने की मांग की। लेकिन उससे पहले खुर्शीद को इस्तीफा देना चाहिए और गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अधिकार सम्पन्न व्यक्ति हैं। वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और सबूतों को मिटा सकते हैं।
एनजीओ द्वारा शिविर लागाने का दावा करने के तहत खुर्शीद की ओर से तस्वीरें पेश करने के बारे में उन्होंने दावा किया कि जो तस्वीरें उन्होंने मुहैया करायी हैं वह वित्त वर्ष 2010-2011 की हैं। उन्होंने दावा किया, ‘आरोप वित्त वर्ष 2009-2010 के बारे में हैं। वह पकड़े गए हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वे यह साबित करने के लिए कि एनजीओ ने कोई शिविर नहीं लगाया था गवाह भी पेश करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 08:14