सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट मामले में जांच जारी

सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट मामले में जांच जारी

लखनऊ : केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट के मामले में ईओडब्ल्यू जांच कर रहा है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। विधान परिषद में भाजपा नेता हृदयनारायण दीक्षित के पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के विरुद्ध विकलांगों के लिए प्राप्त धन का दुरुपयोग करने की जांच जनवरी 2013 के पूर्व ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जांच के मुख्य आरोप और बिंदु वित्त वर्ष 2009-10 के लिए स्वैच्छिक संस्था डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत 17 जिलों में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों में वितरण में हुई अनियमितता है। उन्होंने बताया कि ईओडब्ल्यू अपनी जांच कर रही है और इस संबंध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 10:52

comments powered by Disqus