Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 18:05
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के साथ तीन महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने के लिए रविवार को ब्रूनेई रवाना होंगे।
ब्रूनेई में खुर्शीद 11वें भारत-आसियान मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। वह विदेश मंत्री स्तर के तीसरे शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे और एक तथा दो जुलाई को होने वाले 20वें आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
आसियान देशों के साथ अपने सम्बंधों को मजबूत बनाने की कोशिशों के तहत भारत ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में आसियान भारत केंद्र शुरू किया था।
आसियान में ब्रूनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड तथा वियतनाम शामिल हैं।
पूर्व एशियाई मंत्री स्तरीय शिखर सम्मेलन के दौरान खुर्शीद इसमें भाग लेने वाले देशों को नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में हुई प्रगति के बारे में बताएंगे, जो बिहार के राजगीर में शुरू होने वाला है।
सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रूनेई कर रहा है। ब्रूनेई ने खाद्य सुरक्षा तथा ट्रैक-2 अध्ययन समूह गठित करने का प्रस्ताव किया है।
इस यात्रा के दौरान खुर्शीद के चीन, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया तथा ब्रूनेई से द्विपक्षीय बातचीत करने की भी सम्भावना है।
खुर्शीद तीन-चार जुलाई को सिंगापुर जाएंगे, जहां वह द्विपक्षीय सम्बंधों पर बातचीत करेंगे। यह उनकी सिंगापुर की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 18:05