Last Updated: Friday, November 30, 2012, 22:53
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दंत चिकित्सक सविता हलप्पानवार की मौत के मामले में आज एक मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि सविता की पिछले महीने आयरलैंड में मौत हो गई थी।
दरअसल, चिकित्सकों ने उनकी गर्भावस्था के दौरान पेश आई दिक्कत के बाद उनका गर्भपात करने से इस आधार पर मना कर दिया था कि कैथोलिक देश होने के चलते आयरलैंड में इसकी इजाजत नहीं है।
आयोग के बयान में कहा गया है कि ओड़िशा आधारित संगठन इंडिया मीडिया सेंटर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एनएचआरसी ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है। आयोग ने कहा कि डबलिन स्थित आयरिश मानवाधिकार आयोग भी इस मुद्दे पर गौर करेगा। आईएचआरसी में याचिका अखंड ने दायर की थी जो आईएमसी का प्रबंध ट्रस्टी है।
उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि आयरलैंड में गर्भपात तभी कराया जाता है जब मां की जान को खतरा होता है।
याचिका में कहा गया है कि सविता के मामले में उसकी जान को खतरा था लेकिन चिकित्सकों ने गर्भपात करने से मना कर दिया। यह चिकित्सीय लापरहवाही का मामला है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 22:53