Last Updated: Friday, November 23, 2012, 19:08
बेंगलुरु : भारतीय डेंटिस्ट सविता हलप्पनवार की मौत के मामले में आयरलैंड ने एक मेडिकल जांच के अलावा कानूनी जांच कराने का भी फैसला किया है। गौरतलब है कि डॉक्टरों की ओर से गर्भपात से इंकार करने के बाद पैदा हुई गर्भ से जुड़ी जटिलताओं से सविता की जान चली गई थी। सविता की मौत के बाद उनके पति की मांग पर आयरलैंड सरकार ने यह फैसला किया है।
शहर की यात्रा पर आए आयरलैंड के उच्च शिक्षा एवं कौशल मंत्री साइरेन कैनन टी.डी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘..लेकिन हम कानूनी जांच भी कराएंगे और हमें उम्मीद है कि प्रवीण (सविता के पति) इससे खुश होंगे।’ कैनन ने कहा, ‘हमें यकीन है कि उन्हें कानूनी जांच के नतीजों पर भरोसा होगा और ऐसी जांच कराने में देश की मंशा पर भी उन्हें विश्वास होगा। हम चाहते हैं कि उन्हें इस बात का यकीन हो कि हम प्रभावी कार्रवाई करेंगे।’
कैनन ने कहा, ‘मेडिकल जांच की जरूरत तो है ही क्योंकि सविता की मौत चिकित्सा से जुड़ी किन परिस्थितियों में हुई इसका पता लगाना जरूरी है।’ आयरलैंड में इस हफ्ते ‘हेल्थ एंड सेफ्टी एक्जिक्यूटिव’ ने जांच के दायरे और जांच टीम के तीन सदस्यों के नाम प्रकाशित किए थे। तीन में दो सदस्य आयरलैंड से हैं जबकि एक इंग्लैंड के हैं। खबरों के मुताबिक प्रवीण ने कहा था कि उन्हें ‘हेल्थ एंड सेफ्टी एक्जिक्यूटिव’ की ओर से करायी जाने वाली जांच पर भरोसा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 19:08