'सहमति के बाद ही हटें सुरक्षाबल' - Zee News हिंदी

'सहमति के बाद ही हटें सुरक्षाबल'

बुलन्दशहर : केन्द्रीय मंत्री फारुख अब्दुलला ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की सहमति के बाद ही जम्मू कश्मीर घाटी से सुरक्षाबलों को हटाना चाहिए।

 

जनपद के बुगरासी गांव में शुक्रवार शाम एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए आये अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में धारा 370 को समाप्त करने के प्रश्न पर कहा कि आतंकवाद प्रभावित जम्मू कश्मीर राज्य विकास के क्षेत्र में भारत का सबसे अभागा प्रदेश है । उन्होंने कहा कि उद्योग धुंधों और खेती के पर्याप्त संसाधन न होने के कारण घाटी के आम नागरिक समृद्ध नहीं हैं, इसलिए धारा 370 नहीं हटाई जानी चाहिए।

 

उप जिलाधिकारी खुर्जा सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम बुगरासी जाने से पूर्व अब्दुल्ला खुर्जा के मुण्डाखेडा रोड स्थित छाबड़ा पोटी गए तथा वहां उन्होंने चीनी मिट्टी से पात्र निर्माण प्रक्रिया को देखा और इसके लिए प्रयुक्त होने वाले कच्चे सामान की जानकारी हासिल की।

 

गौरतलब है कि फारुक अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर से एएफएसपीए कानून को जम्मू-कश्मीर से हटाए जाने के पक्षधर हैं। फारुक के बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी एफएसपीए  कानून को हटाए जाने की वकालत कर रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 14:30

comments powered by Disqus