सहयोगियों का मोदी पर टिप्पणी ठीक नहीं: वेंकैया

सहयोगियों का मोदी पर टिप्पणी ठीक नहीं: वेंकैया

हैदराबाद : नरेंद्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के विचार पर जदयू की आपत्ति का परोक्ष जिक्र करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि गठबंधन के घटक द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करना ठीक नहीं है।

नायडू ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा नहीं की है। गठबंधन सहयोगियों को अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार है। वे सुझाव भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन गठबंधन के एक सहयोगी की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी सही नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सुझाव देने का पूरा अधिकार है। लेकिन इस तरह की बात से देश में गैर कांग्रेसी आंदोलन को आगे बढ़ाने में मदद नहीं मिलेगी।

वेंकैया ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उपयुक्त समय पर कोई निर्णय करेगी और अभी किसी व्यक्ति के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 19:52

comments powered by Disqus