Last Updated: Friday, October 21, 2011, 12:22
नई दिल्ली : ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भेजी अपनी शिकायत वापस नहीं ली है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सांसद कॉरपोरेट घराने के लिए लामबंदी करते हैं।
रमेश ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने माणिकराव गवित के नेतृत्व वाली आचार समिति से आग्रह किया कि सांसदों के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस ले ली जाए। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा, ‘मैंने अपने रूख में कोई बदलाव नहीं किया है। मैंने पत्र वापस नहीं लिया है।’ रमेश ने पिछले वर्ष दिसंबर में यह शिकायत दर्ज कराई थी जब वह पर्यावरण मंत्री थे।
रमेश ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के पीठासीन पदाधिकारियों के समक्ष शिकयत दर्ज कराई थी जिसमें नियमों का उल्लंघन करते हुए कथित तौर पर सांसदों की ओर से कंपनियों से जुड़े मामलों को लेकर सम्पर्क किए जाने की बात कही गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 21, 2011, 17:52