Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 06:52
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: संसद के 60 साल पूरे होने पर सांसदों का फोटोशूट हुआ था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी इस फोटो शूट में शामिल नहीं हुए। कुछ देर तक प्रणब का इंतजार किया गया लेकिन वे नहीं पहुंचे।
बताया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी को फोटोशूट के बारे में जानकारी ही नहीं दी गई थी। वहीं लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी किए बुलेटिन में कहा गया कि दो महीने पहले ही संभी सांसदों को फोटोशूट की जानकारी दी गई थी। फोटोशूट में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और संसद के दोनों सदनों के सांसद मौजूद थे।
प्रणब मुखर्जी की गैरहाजिरी पर केन्द्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला का कहना है कि वित्त मंत्री किस वजह से फोटोशूट में नहीं आए, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों ने प्रणब मुखर्जी को बहुत मिस किया था।
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 12:23