सांसदों ने कहा, राज ठाकरे पर हो कड़ी कार्रवाई

सांसदों ने कहा, राज ठाकरे पर हो कड़ी कार्रवाई


नई दिल्ली : बिहार की जनता के खिलाफ टिप्पणी के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग करते हुए बहुजन समाज पार्टी ने आज महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस तरह की घटनाओं पर ‘नरम रवैया’ अपनाए हुए है।

बसपा प्रमुख मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र के हालात आज ऐसे इसलिए हो गए हैं क्योंकि सरकार ऐसा काम करने वालों (राज ठाकरे) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जिस दिन कडी कार्रवाई हो जाएगी उसी दिन उत्तर प्रदेश या बिहार की जनता के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना बयान बंद हो जाएंगे।

महाराष्ट्र विशेषकर मुंबई में रह रहे बिहार के लोगों के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी करने वाले राज ठाकरे ने पिछले सप्ताह धमकी दी थी कि वह महाराष्ट्र में रह रहे बिहार के लोगों को घुसपैठिया करार देंगे। राजद के राम कृपाल यादव ने कहा कि आतंकवादियों और इस तरह के लोगों (राज ठाकरे) के बीच कोई भेद नहीं है। उनकी (राज की) भाषा आतंकवादियों जैसी ही है इसलिए जो कानून आतंकवादियों पर लागू होता है, ऐसे लोगों पर भी होना चाहिए।

यादव ने कहा कि राज ठाकरे और बाल ठाकरे में कोई अंतर नहीं है । सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करना चाहिए जो समाज में नफरत फैला रहे हैं । सपा नेता नरेश अग्रवाल ने भी राज ठाकरे के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि हमने आज प्रश्नतकाल स्थगित कर सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया था। कांग्रेस के जगदम्बिका पाल ने भी समाज को बांटने का प्रयास करने के लिए ठाकरे की आलोचना की। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 16:25

comments powered by Disqus