सांसद निधि से सोसाइटी को मिल सकेगा अनुदान

सांसद निधि से सोसाइटी को मिल सकेगा अनुदान


नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को बताया कि विभिन्न पक्षों से विचार विमर्श करने के बाद सांसद निधि से एक वित्त वर्ष में सोसाइटी या ट्रस्ट को दिए जाने वाले अनुदान की राशि 50 लाख रुपये प्रति सांसद की सीमा निर्धारित करने का निर्णय किया गया है।

लोकसभा में फ्रांस्सिको सार्दिन्हा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम अनुपालन राज्य मंत्री श्रीकांत कुमार जेना ने कहा कि विभिन्न पक्षों से विचार-विमर्श करने और सांसद निधि पर लोकसभा की समिति की मंजूरी के बाद एक वित्त वर्ष में सोसाइटी या ट्रस्ट को दिए जाने वाले अनुदान की राशि 50 लाख रुपये प्रति सांसद निर्धारित करने का निर्णय किया गया है।

उन्होंने कहा कि सांसद निधि योजना का उद्देश्य स्वच्छ पेयजल, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सड़क जैसे कार्यो के लिए सांसदों को सक्षम बनना है। मंत्री ने कहा कि सांसद निधि कोष का काफी हिंसा सामुदायिक आधारभूत संरचना जैसे कार्यों में उपयोग होता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 15:20

comments powered by Disqus