Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 09:10

नई दिल्ली : अपनी वेबसाइटों पर आपत्तिजनक सामग्री परोसने का आरोप झेल रही याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उनकी वेबसाइटों पर कोई भी आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित नहीं की गई है। इन दो कम्पनियों ने अदालत से अपने खिलाफ दर्ज आरोपों को रद्द करने की अपील की। अदालत ने इस मामले में अपना फैसला दोपहर दो बजे तक सुरक्षित रख लिया।
अदालत मुफ्ती अयाज अरशद कासमी की याचिका पर इन दो कंपनियों द्वारा परोसी जाने वाली सामग्रियों को लेकर सुनवाई कर रही है। याहू ने इस याचिका को अपने खिलाफ साजिश करार दिया था। कासमी इस्लामिक पीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट से संबंधित शोधकर्ता हैं। कासमी ने अदालत से माध्यम से इन दो कंपनियों से अपनी वेबसाइट पर प्रसारित आपत्तिजनक सामग्री को हटाए जाने की अपील की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 14:40