साईं बाबा के खजाने में 280 किलो सोना - Zee News हिंदी

साईं बाबा के खजाने में 280 किलो सोना

शिरडी : शिरडी के साईं बाबा के दो भक्तों ने उनके मंदिर में 60 लाख रुपए के सोने का चढ़ावा चढ़ाया है। शिरडी संस्थान के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के एक श्रद्धालु ने डेढ़ किलोग्राम वजन वाले सोने की घंटी दान की जबकि मुंबई के एक शख्स ने चढ़ावे के तौर पर 900 ग्राम सोने का पात्र दिया।

 

सूत्रों के मुताबिक, पिछले पांच साल के दौरान संस्थान को श्रद्धालुओं की ओर से सोने की बनी हुई विभिन्न चीजें भेंट की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब श्री साईं बाबा के खजाने में कुल 280 किलोग्राम सोना और 3,000 किलोग्राम चांदी है। यहां तीन करोड़ रुपए के हीरे भी अब तक दान किए जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 17:03

comments powered by Disqus